Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करती हुई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

,संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा निज आवास पर योग करती हुई नजर आई, योग दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वयं योग करते हुए जनपद के लोगों को एक सीख दी हैं कि नियमित करें योग रहे निरोग,रा ,योग करने से सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी योग करने से हमारे ऋषि-मुनियों काफी समय तक जीवित रहते थे और सभी प्रकार की बीमारियों से उन्हें छुटकारा मिला रहता था इसीलिए हम सब योग अपने जीवन में अपनाकर सभी बीमारियों से मुक्ति पाएं।
कोविड-19 की संक्रमण से होने वाले बच्चों के सेहत के नुकसान से बचाने के लिए जो तीसरी लहर जो बच्चों को प्रभावित करने का विशेषज्ञों द्वारा दावा किया गया है कि बच्चों को काफी प्रभावित कर सकती हैं इसी को देखते हुए आने वाले 21 जून को विश्व योग दिवस से ही पहले बच्चों एवम् अभिभावकों को योग सिखाने के उद्देश्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। योगाभ्यास के लिए लोगो को पहले से ही प्रेरित कर रही हैं।की योगा अभ्यास से ही हम अपने अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं । नियमित सुछम योग ही हम सब तमाम बीमारियों से निजात पा सकते है।जैसे अनलोम ,विलोम, शवास ,प्रशवास,प्राणायाम,ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन,अर्ध उष्ट्रासन, शशकासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन,मकरासन, सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन,भ्रामरी,ध्यान,संकल्प, शांति पाठ, आदि कर हम तमाम बीमारियों से निजात पा सकते है योग का हम सब के जीवन में बहुत ही महत्व है योग के द्वारा ऋषि मुनि बहुत ही लंबा जीवन जीते थे। आज हम सब अपनी भागमभाग की जिंदगी में अपने खानपान , पर नियमित ध्यान देते हुए प्रतिदिन जीवन में योग को अपनाएं,