Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता ने किया पाण्डेय बाजार से जाम हटवाने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिग, नई बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग किया।
जितेन्द्र कुमार यादव ने एसपी हेमराजमीणा को पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिग, नई बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम की जानकारी देते हुये बताया कि यहां लोग घंटो जाम का शिकार होने को मजबूर है।
पत्र में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण नई बाजार, पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिग के पास टैक्सी वाहन आते जाते रहते हैं। व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण भी जाम की स्थितियां बनती हैं। यदि भारी वाहन, प्राइवेट सवारी गाडियों को नई बाजार, सुर्तीहट््टा न होकर सुगर मिल, बरदहिया होते हुये डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, बांसी, मेहदावल मार्गो से वाहन भेजे जाय और सुर्तीहट्टा मार्ग पर नो इन्ट्री का बोर्ड लगाकर सख्ती से ट्रैफिक पुलिस द्वारा पालन कराया जाय तो जाम पर कुछ अंकुश लग सकता है। इससे नागरिकों को राहत होगी।