Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा का गठन भारत मां को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के पवित्र उद्देश्य के साथ हुई

बस्ती – भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा आधारित पार्टी है। इसकी स्थापना देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने एवं भारत मां को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के पवित्र उद्देश्य के साथ हुई है। हम सभी कार्यकर्ता इन उद्देश्यों के लिए कृत संकल्पित हैं यह बात प्रवास के दौरान युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा की विकास यात्रा तथा पार्टी के प्रणेताओं के त्याग तपस्या और बलिदान के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। श्री मिश्र ने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरा तथा सभी ने दोनों हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वो भारतमाता की बेहतरी के लिए के काम करेंगे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है कि यह सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी तथा सर्वसमावेशी है। समाज का कोई भी वर्ग कोई भी कर्म क्षेत्र तथा कोई भी भौगोलिक क्षेत्र अछूता न रहे इसलिये पार्टी में मूल संगठन के साथ साथ विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों का भी गठन किया जाता है। युवाओं के लिए युवा मोर्चा, महिलाओं के लिए महिला मोर्चा के साथ साथ किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बनाए गए हैं। इसके साथ ही अनेक प्रकोष्ठ जैसे विधि प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,मछुआ प्रकोष्ठ,आईटी प्रकोष्ठ इत्यादि का भी गठन पार्टी द्वारा किया गया है। सभी के समावेश से ही पार्टी विश्व की सबसे विशाल पार्टी बनी है। कार्यक्रम संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने बताया की पकरीजई हनुमानगंज व रुधौली मण्डल प्रवास के दौरान गौरा चौराहा, पड़िया चौराहा, पैडा, पुरैना, मानिकचंद, उमरा, विशुनपुरवा, रतनपुरवा, हनुमानगंज परिचयात्मक बैठक पड़रिया, कुड़ी चौराहा, बारीजोत (फायर स्टेशन)रघुनाथपुर, मध्य नगर (मठियवा)न्यू चाणक्य कोचिंग, पाण्डेय स्वीट्स, बखिरा रोड मोड़, अमन गारमेंट्स, जावित्री कम्प्लेक्श, अमर गारमेंट्स, ए एस ज्वैलर्स, मिश्रा इलेक्ट्रानिक्स, थाना शिव मन्दिर पर कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत व परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर विद्यामणि सिंह, राकेश शर्मा, भानु प्रकाश मिश्र, अभिषेक कुमार,