Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक सम्पन्न

बस्ती।आज दिनांक 13/0912021 को विकास क्षेत्र -कुदरहा,के न्याय पंचायत चरकैला में शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक की मासिक बैठकसम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित एआरपी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षक संकुल को डीसीएफ भरना, शिक्षक डायरी भरना, प्रेरणा तालिका भरना, Epathshala 1.0 से Epathshala 2.0 के अभिलेखीकरण करना पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। एआरपी राहुल राहुल राव ने क्विज प्रतियोगिता के विषय मेअध्यापको को जागरूक किया ।
बैठक में न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुलबृजभूषण पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, विनयराय, फूलचन्द्र, सुनील कैंथ, रामभारत, अजय यादव, सौरभ, जयराम, अशोक कुमार अमित कुमार उपस्थित रहे।