Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

संपूर्ण समाधान दिवस में समाजसेवी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

भानपुर। भानपुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में निवर्तमान तहसील अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी कुलदीप मौर्य ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिला अधिकारी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया । कुलदीप मौर्य ने पत्र में लिखा कि भानपुर पावर हाउस अंतर्गत सोनहा फीडर में कई दिनों से बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या कई सालों से बनी हुई है जिसकी शिकायत कई बार किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या को ठीक नहीं किया गया। कुलदीप मौर्य ने अपने पत्र में लिखा आश्रम पद्धति विद्यालय, बैडवा समय माता मंदिर के बगल में बना हुआ है जहां पर इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई के लिए पर्याप्त अध्यापक नहीं है जिसके लिए समाज कल्याण को फोन के माध्यम से जुलाई अगस्त में अवगत कराया गया था लेकिन अभी भी विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक न होने के कारण बच्चों के भविष्य के लिए खिलवाड़ सा हो रहा है। सड़कों की अगर बात की जाए तो पीडब्ल्यूडी M की सड़क श् करीब नगर, चक्कर से बस्तियां मार्ग, सेखूई से रामपुर मार्ग कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो गया है । और सड़क की पटरी पर सरपत के झाड़ जगह-जगह लगे हुए हैं जिससे राहगीरों को अपनी जान को जोखिम में डाल करके इन सड़कों पर चलना पड़ता है। कुलदीप ने पत्र में लिखा कि सोनहा चौराहे से पचपेड़वा शिवाघाट मार्ग तक 11000 का हाई वोल्टेज तार लोगों के घरों के सामने खतरा बनकर के लटक रहा है जिसकी सुरक्षा दृष्टि से तार को व्यवस्थित करवाने की मांग किया ।