Saturday, April 20, 2024
देवीपाटन मण्डल

चोर गिरफ्तार तो चोरी का सामान कहाँ गया दरोगा जी

– रोस्टर अनुसार चोर घटना को दे रहे अंजान

बलरामपुर/सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरो के गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही करने में सादुल्लानगर पुलिस पूरी तरह फेल है जिसका परिणाम यह है कि सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में रुक – रुक कर चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं और पुलिस अपने मस्त चाल में मस्त है

मिली जानकारी के अनुसार विगत 9 व 10 दिसम्बर 2021 की रात थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुलजारपुर ( मनवागढ़ ) में सीताराम वर्मा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस सम्बध में स्थानीय थाने में सीताराम वर्मा की तहरीर पर मुकदमा संख्या 0151/2021 भी दर्ज हुआ । तहरीर के साथ में पीड़ित पक्ष द्वारा चोरी गये सामानों की एक सूची भी सादुल्लानगर पुलिस को सौपी गयी जिसमें 5 अंगूठी सोने की, 1 हसूली 20 ग्राम सोने की, 1 चैन 15 ग्राम सोने का,1 बाली 8 ग्राम सोने की ( पीड़ित के पत्नी का ) 1 हार 26 ग्राम सोने का,1 झूमकी 10 ग्राम सोने की,1 चाँदी का पावजेब 250 ग्राम ,1 चैन 18 ग्राम सोने का (पीड़ित के बड़ी लड़की का)3 चेन सोने का वजन 40 ग्राम, 8 अंगूठी सोने की वजन 15 ग्राम,1 हार सोने का वजन 22 ग्राम,1 सोने की बाली वजन 5 ग्राम, सुई धागा 1 नग 6 ग्राम, सोने का कंगन 4 नग वजन 26 ग्राम (पीड़ित के बड़ी बहू का) 2 चेन सोने का वजन 20 ग्राम, कान का फूल 2 नग वजन 18 ग्राम, 4 अंगूठी सोने की वजन 15 ग्राम, 2 जोड़ी कान की बाली वजन 18 ग्राम, 4 अंगूठी सोने की वजन 15 ग्राम, 8 पायल ,1 सेट नथिया ,2 जोड़ी पायल वजन 200 ग्राम,1 अंगूठी सोने की 1 ग्राम (पीड़ित के छोटी लड़की का ) सभी जेवरात मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये व 2 लाख अस्सी हजार रुपये नकद की चोरी हुई । इसके अलावा स्थानीय थाना सदुल्ला नगर में ही चोरी की दूसरी घटना 138 /2021 धारा 457,380,411,413, भी दर्ज है जिसमें लगभग 8 से 10 लाख रुपये की क्षति पीड़ित को हुआ है ।
दोनों घटनाओं का दिखावटी खुलासा करते हुए थाना सादुल्लानगर की पुलिस सस्ते एवं गिने चुने जेवरों की बरामदगी तो दिखा रही है बाकी के शेष कीमती जेवर कहाँ गए इस मामले में सादुल्लानगर पुलिस कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है । चोरी की घटनाओं में यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो भोली – भाली जनता का विश्वास पुलिस से उठ जायेगा ।