सुधैव कुटुंबकम, आत्म अनुशासन और संस्था हित सर्वोपरि – प्रो सुनीता तिवारी
बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रचार्या प्रो सुनीता तिवारी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से किया गया। भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए, प्राचार्य प्रो. सुनीता तिवारी ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,तत्पश्चात शांभवी, खुशबू, निष्ठा और मासूम द्वारा “रामधुन” और “रघुपति राघव राजा राम” का गायन किया गया। राबिया खातून ने महात्मा गांधी एवम सरिता ने लाल बहादुर शास्त्री पर अपने वक्तव्य रखे। शांभवी ने “वतन से बढ़ कर, दुनिया मे कोई मजहब नही होता” पर खूबसूरत कविता सुनायी। अंशिका भट्ट और अर्चना मिश्रा ने गांधी जी के अहिंसा के तीन प्रकारों व्यावहारिक, जाग्रत और कायर अहिंसा को विस्तृत रूप से समझते हुए अपने वक्तव्य रखे। तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षिकाओ द्वारा “साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल ” वरिष्ठ शिक्षिका डॉ० सीमा सिंह द्वारा “देश है प्यारा, सबसे मेरा” और डॉ० स्मिता सिंह द्वारा “बुरा मत कहो, बुरा मत देखो, बुरा मत कहो”, डॉ० नूतन यादव द्वारा “आज है दो अक्टूबर” गायन किया गया। ग्रीन कॉलेज क्लीन कॉलेज समिति के तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा सिंह, कु प्रियंका सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी, श्रीमती नेहा परवीन द्वारा किया गया। प्राचार्या से लेकर छात्राओं तक सभी ने इसमें सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या के आशीर्वचन द्वारा किया गया जिसमे प्राचार्या ने छात्राओ को आत्मानुशासन,वसुदेव कुटुंबकम और संस्था हित सर्वोपरि बताते हुए लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की। वन्देमातरम से कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ०सीमा सिंह, डॉ डॉ० रघुवर पाण्डेय स्मिता सिंह, डॉ० नूतन यादव, डॉ० रुचि श्रीवास्तव, कु प्रियंका सिंह, डॉ०सन्तोष यदुवंशी, श्रीमती नेहा परवीन, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता पांडेय के साथ ही साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारी गिरिजानंद राव, पूनम यादव,अरुमणी त्रिपाठी, सूर्य उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे।