Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

युवाओं ने प्लॉगथॉन ड्राइव से दिया समाज को स्वच्छता का सन्देश

बस्ती।  मिनी मैराथन के जागरूकता अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर अमहट घाट पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित “बस्ती प्लॉगेथॉन” कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में कुआनो नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का पुष्पार्चन करके किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने आयोजकों को बधाई देते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की।

सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र पिता को याद करते हुए स्वच्छता सप्ताह मना रहा है। यह सभी के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ की पूरी टीम को आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले बस्ती मिनी मैराथन की शुभकामनाएं दी तथा युवाओं से इस दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नौनिहालो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। प्लॉगथॉन नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक सराहनीय पहल है।

इस अवसर पर भाजपा नेता राणा दिनेश प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, अभिनव उपाध्याय, आकाश शुक्ल, कपिन्द्र मिश्र, आशुतोष सिंह, अरुण पाण्डेय, अमित पाण्डेय, हिना, हेमंत पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, डॉन वास्को पब्लिक स्कूल तथा आर डी पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राएं तथा विद्यालय के स्टॉफ मौजूद रहे।