Friday, June 13, 2025
बस्ती मण्डल

कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का शुभारंभ

बस्ती। कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का शुभारंभ कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन के कक्ष संख्या 16 में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने फीता काटकर किया। सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना से मृतक सभी 330 पीड़ित परिवारों को फोन द्वारा भी सूचित कर दिया जाए, ताकि वे शीघ्र अति शीघ्र फार्म जमा कर सकें। इसके लिए उन्होंने अलग रजिस्टर बनाकर फार्म प्राप्ति का विवरण दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से मृतक प्रत्येक व्यक्ति के परिवारीजन को रू0 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अनुपालन में कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में यह सेल गठित किया गया है। यहां से आवेदन फार्म भी प्राप्त कर सकेंगे तथा उसे भरकर आवश्यक प्रपत्रो यथा- आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, कोविड-19 से ग्रसित होने का प्रमाण पत्र के साथ जमा करना होगा। इस कार्य को देख रहे बृजेश ने बताया कि अहेतुक सहायता प्राप्ति के लिए अभी तक कुल 13 फार्म जमा हो गए हैं, जिसे रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया। विस्तृत जानकारी हेतु हेल्प लाइन नम्बर-8317071056, 9794700853 एवं 9919766766 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, नाजिर मुस्तवा, देवेंद्र श्रीवास्तव, वृजेश कुमार श्रीवास्तव, पतिराम, जितेंद्र, शुभी सचदेवा, दुर्गा प्रसाद तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।