Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों को दिया एचआईवी, एड्स से बचाव की जानकारीः प्रतिभागी पुरस्कृत

बस्ती । उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0 पी0 मिश्रा के संरक्षण में यूथ फेस्ट 2023- 24 एचआईवी एडस के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती के सभागार में किया गया। ड्रामा प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन निर्णायक समिति के सदस्य के समक्ष आयोजित किया गया । इसमे इन्टर कालेज एव डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे क्वीज कम्पटीशन में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती को प्रथम स्थान, विजय प्रताप इन्टर कॉलेज महसो को द्वितीय स्थान एवं शिवहर्ष किसान इन्टर कॉलेज बस्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन दौड मे प्रथम स्थान मुकेश चौधरी ए पी एन पी जी कालेज द्वितीय शैलेन्द्र यादव केंद्रीय विद्यालय एवं तृतीय स्थान मनीष यादव किसान डिग्री कालेज बस्ती को मिला एवं ड्रामा कम्पटीशन में प्रथम स्थान राणा पतरु सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय बस्ती, द्वितीय स्थान महिला महाविद्यालय बस्ती , तृतीय स्थान शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती को मिला तथा रील मेकिंग में प्रथम स्थान संगीता चौधरी महिला महाविद्यालय बस्ती, द्वितीय स्थान छाया सोनी राणा पतरु सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय बस्ती को, तृतीय स्थान दिव्या सिंह एस एस प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय बस्ती को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 ए के मिश्रा द्वारा यूथ फेस्ट का उददेश्य एचआईवी एडस के बारे में बच्चों को व्यापक जानकारी दिया गया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने बताया कि रोचक तरीके में प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। उन्होने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना की । प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन कर रही मानवी सिंह ने प्रतियोगिता के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास सेवा समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति की इस पहल की सराहना की और कार्य क्रम के दौरान राम भवन यादव एंड पार्टी द्वारा संगीत के माध्यम से लोगों को एच आई वी, एड्स के प्रति जागरूक किया ।
समन्वयक टीबी-एचआई वी कोऑर्डिनेटर संदीप श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण टोल फ्री नम्बर के बारे मे जानकारी दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाक्टर श्रेया ने युवाओं को एचआईवी एवं यौनजनित रोगों से बचाव के लिए आम जनमानस में जानकारी साँझा करने की अपील की ।
इस अवसर पर दिशा टीम से अखिलेश सिंह (सीपीएम,) सुभाष चन्द्र यदुवंशी (सीएसओ), अनुपम शुक्ला (डीएमडीओ) संदीप श्रीवास्तव टीबी-एचआईवी क्वार्डिनेटर, अम्बुज यादव सचिव ग्रामीण विकास सेवा समिति, पंकज यादव, अध्यक्ष भारत उदय, मोहम्मद सईद पीपीएम कॉर्डिनेटर, मोहम्मद अशरफ, दयाशंकर, सतेन्द्र यादव, सानू गुप्ता, चंदन शर्मा,एवम अभिनव चौधरी, आदि ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया।