Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुआ भाषण प्रतियोगिता

-भाषण प्रतियोगिता में चारों हाउस को विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने नगदी पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्पीच डिबेट कंपटीशन( भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का मुख्य बिंदु भारत द्वारा जी 20 सम्मेलन को लेकर रहा छात्र-छात्राओं ने जी 20 सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए जी-20 पर प्रकाश डाला. भाषण प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के यशवीर त्रिपाठी और हिमांक्षी पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस रहा छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को नगदी पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में लगातार छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए विभिन्न आयोजन किया जाता है इसी को लेकर आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसको लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने वेबाक़ी से दिए गए मुद्दों पर प्रकाश डाला जो बेहद ही सराहनीय था जिसको लेकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा की जिस तरीके से जी 20 सम्मेलन को लेकर छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से सभी बिंदु पर प्रकाश डाला है वह वेहद सराहनीय है आज भारत इसी को लेकर विश्व गुरु माना जाता है जी-20 सम्मेलन से जहां 20 ताकतवर देशों ने एक साथ बैठक करते हुए व्यापार सहित कई मुद्दों पर बात की और भारतीय संस्कृति की एक शुर में सरहना की देश के लिए गौरव की बात। छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भाषण प्रतियोगिता के दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे , नितेश द्विवेदी बबीता त्रिपाठी, अंकित दूबे, अर्चना त्रिपाठी, हरि कृष्ण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।