Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

अपनी माटी अपना देश अभियान में हर घर से मिट्टी का एकत्रीकरण क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पिमो शैलेश कुमार राजभर ने किया

संतकबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी माटी अपना देश अभियान में विकास खण्ड सेमिरियावा के सेक्टर छपिया छतौना, चंगेरा मंगेरा के ग्राम पिपरा कला,टेमा रहमत,छपिया छतौना, चंगेरा, मंगेरा, असनहरा में हर घर से एक-एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रीकरण क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन शैलेश कुमार राजभर ने करते हुए कहा कि नई दिल्ली दिल्ली में नये संसद भवन में निर्मित होने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से पावन पवित्र मिट्टी जिस श्रद्धा भाव और सम्मान से लोग अपने अपने घर पर मिट्टी का पूजन-अर्चन कर माथे पर तिलक लगा कर अमृत कलश में मिट्टी डालकर दण्डवत प्रणाम कर आत्मीय विभोर हो रहें हैं और हम सब मिलकर घर घर मिट्टी एकत्रीकरण करने में जो आत्मीय आनन्द प्राप्त हो रहा हैं और लग रहा है कि मानव जीवन पाकर हम लोग धन्य हो गये हैं क्योंकि मातृ भूमि और राष्ट्र की पूजा एक साथ करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हैं इसकी प्रशंसा शब्दों में किया जाना असम्भव है यह कार्य पार्टी ने सौंपकर हम लोगों को मातृ व राष्ट्र भक्त होने का गौरव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है इसके लिए मोदी जी योगी जी और पार्टी को लाख लाख धन्यवाद इस अवसर पर रघुनाथ गोंड,पूण्य आत्मा जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, कमलेश किसान, अर्जुन सिंह, सन्तोष चौहान, संदीप गुप्ता, रामदीन राजभर, विजय सिंह उर्फ बबलू सिंह, सुखराम राजभर, जगनरायन गोंड, जगदीश निषाद, सुनील मौर्य, कांशीराम मौर्य,मोहन निषाद, राजेश निषाद, परमात्मा चौधरी आदि रहें।