Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रपति के आगमन को दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम एवं ए.डी.जी. ला एण्ड आर्डर प्रशान्त कुमार द्वारा कबीर स्थली मगहर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

संत कबीर नगर 25 मई संत कबीर अकादमी के लोकार्पण हेतु आगामी 05 जून 2022 को मगहर स्थित कबीर स्थली पर महामहीम राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम एवं ए.डी.जी. ला एण्ड आर्डर प्रशान्त कुमार द्वारा कबीर स्थली मगहर पहुंचकर संत कबीर अकादमी सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा महामहीम के आगमन के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे साफ-सफाई , सुरक्षा, विद्युत,सड़क आदि के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था से पूछतांछ करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में आगामी 30 मई तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण एवं सुसज्जित कर लिया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के साथ महामहीम के आगमन स्थल पर बन रहे हेलीपैड, कार्यक्रम का रुटचार्ट, मंच व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक, सोनम कुमार से जनपद में प्रशासन एवं कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी तमाम बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि महामहीम राष्ट्रपति जी के आगमन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूर्ण करा लिया जाये।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस.,ए.डी.जी. अखिल कुमार, आई.जी. राजेश डी. मोदक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राम आसरे, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा,महन्थ विचारदास, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, एस.डी.एम/प्रभारी ईओ नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन.के. सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर.के. सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, सहित अन्य सम्बन्धित जनपदस्तरीय विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्था वैपकास के अधिकारी आदि उपस्थित रहे,