समारोह पूर्वक मनाया जाएगा पचमढ़ी दिवस-कुलदीप सिंह
बस्ती। स्काउट गाइड से जुड़े लोगों के लिए नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी किसी धाम से कम नहीं है यह विचार व्यक्त करते हुए डीटीसी स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि 10-9-1956 को 56 एकड़ भू-भाग पर नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी अस्तित्व में आया, यहाँ उच्च तकनीक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैनेजिरियल कोर्स का प्रशिक्षण देकर नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा रहा है, पचमढी दिवस, भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली के डायरेक्टर राजकुमार कौशिक की पहल पर पचमढ़ी में उप निदेशक नेशनल ट्रेंनिग सेंटर एस एस रॉय की देख रेख में मनाया जायेगा, इसी क्रम में जिला संस्था के सभागार में 10 सितंबर को पचमढ़ी दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा, स्काउट गाइड आयुक्त शिव बहादुर सिंह,नीलम सिंह, एएसओसी राकेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, डीटीसी गाइड सत्या पांडेय, डीटीसी स्काउट कुलदीप सिंह, डीओसी स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, डीओसी गाइड संगीता प्रजापति आदि की रहेगी सहभागिता।