संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया अत्याधुनिक प्रिटिंग प्रेस का उद्घाटन
बस्ती। गुरूवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल मनोज द्विवेदी ने कम्पनीबाग के निकट ए.आर. अत्याधुनिक प्रिटिंग प्रेस का उद्घाटन किया। कहा कि इसके लग जाने से प्रकाशन के क्षेत्र में लोगों को सुविधा होगी और शिक्षा के साथ ही साहित्य जगत के लोगों को पुस्तकों के प्रकाशन के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर मार्कण्डेय सिहं, उदय नरायन सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, अमित सिंह आदि ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन अवसर पर उप शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल डा. ओम प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वृजभूषण मौर्य, एस. बी. सिंह, नीलम सिंह, प्रगति यादव, वी.के. राय, मनोज सिंह, अम्बिका सिंह, राजकिशोर सिंह, राना दिनेश प्रताप सिंह, राम आसरे वर्मा, राम बहादुर सिंह, राम पूजन सिंह, रामकोमल सिंह, सुनील कुमार, अनिल कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, बी.बी. सिंह, दीपक गौड़, दिग्वििजय सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, डा. अवध नरायन मिश्र, राम गोपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय के साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।