Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

एम एम एच कॉलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड कैरियर एकेडमी के बीच बैंकिंग कौशल ट्रेनिंग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए

गाजियाबाद। आज एम एम एच कॉलेज में स्टैंडर्ड चार्टर्ड कैरियर अकादमी और एम एम एच कॉलेज के बीच एम ओ यू पर प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान द्वारा हस्ताक्षर किए गए और बैंकिंग स्किल्स की ट्रेनिंग के लिए ऑरिंटेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने कहा कि कौशल विकास आज समय की मांग है और हम कौशल विकास के लिए विभिन्न अवसर आपको उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए महाविद्यालय का उद्योग, अकादमी एकीकरण और कौशल विकास प्रकोष्ठ लगातार प्रयासरत है। आज देश के बैंकिंग क्षेत्र में नए कुशल युवाओं की बड़ी मांग है और यह ट्रेनिंग आपको बैंकिंग क्षेत्र की सभी प्राथमिकताओं से अवगत कराएगी और आपको प्लेसमेंट में सहायक होगी। प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो प्रकाश चौधरी ने छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र में कौशल विकास के लिए सात हफ्ते केट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी दी और बताया कि ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात छात्रों का प्लेसमेंट स्टैंडर्ड चार्टर्ड कैरियर अकादमी द्वारा किया जायेगा। एड्यूब्रिज प्लेसमेंट के मैनेजर श्री अतिन वालिया और मास्टर ट्रेनर श्री विपुल त्यागी ने कैरियर अकादमी एवम शुरू की जा रही ट्रेनिंग के बारे में अपना प्रेजेंटेशन दिया और छात्रों के अकादमी और कैरियर से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। महाविद्यालय में ट्रेनिंग के पहले बैच के लिए आगामी एक सितंबर को कॉलेज में साक्षात्कार और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रातः 10:30 बजे से आरंभ होगी।

आज के कार्यक्रम के लिए लगभग 65 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की सदस्य प्रो सीमा कोहली, आई आई सी सचिव प्रो अनिल गोविंदन, प्रो. आर पी पटेल, प्रो. वंदना द्विवेदी, प्रो.आभा दुबे, प्रो. राखी द्विवेदी, प्रो. पूनम गुप्ता और कई प्राध्यापक शामिल रहे। छात्र सदस्यों में ज्योति यादव, आकाश चौधरी, और आकाश कुशवाहा और महाविद्यालय के कर्मचारी श्री राजेश, सचिन, संतोष व जवाहर ने कार्यक्रम आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रकाश चौधरी द्वारा प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान एवं अतिथियों श्री अतिन वालिया और विपुल त्यागी को धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।