Wednesday, November 13, 2024
बस्ती मण्डल

आभूषण साफ करने के बहाने जेवरात लेकर दो फरार

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के भेलवल मे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने सोने चाँदी के गहने साफ करने के बहाने जेवर लेकर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं पडी़ थी।पुलिस मामले की जाँच कर रही है। नगर थाना क्षेत्र के भेलवल निवासी मौसम गुप्ता पुत्री जयमंगल गुप्ता ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वृहस्पतिवार को दिन में लगभग दो बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोग आए और हमसे कहने लगे कि गहने साफ करने के लिए पाउडर लाया हूँ अगर पुराने गहने हों तो साफ करना लीजिए।इसी बीच हमारी माँ ने उंगली मे पहनी हुई सोने की अंगूठी को साफ करने के लिए दे दिया। जिसे उसने साफ करके दे दिया। उसके बाद मेरी माँ ने कान पहने हुई झाला, मंगलसूत्र व हमारी बहन खुश्बू ने अपने कान में पहनी हुई बाली उसको साफ करने के लिए दे दिया।साफ करने वाले ने उसे एक पैकेट मे रख दिया और कहा कि इसे बीस मिनट बाद निकाल लेना वह साफ हो जाएगा। यह कहकर वह मोटरसाइकिल पल्सर पर सवार होकर चले गए।बीस मिनट जब पैकेट को खोला गया तो उसमे कंकर था।

इस संबंध मे पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि डॉयल 112 पर इसकी सूचना पीड़िता द्वारा दी गयी थी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम गयी थी। वहाँ लगे सीसी टीवी फुटेज को चेक किया गया लेकिन उसमे इस तरह का कोई संदिग्ध नहीं दिखा। इस मामले मे अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।