Sunday, April 21, 2024
उत्तर प्रदेश

मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में रुखशाना खान लोकगीत हरियाणा प्रथम स्थान पर रही

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर द्वारा आज दिनांक 12:10 2022 को जिला युवा उत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में किया गया। जिस मे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर शभागिता दी । जिस में अलग अलग ग्राम से बच्चे आए और युवा उत्सव मे हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती गीता पंडित चेयरमैन नगरपालिका दादरी, श्री ज्ञान सिंह रावल सभासद नगर पालिका दादरी, मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल, रिसर्चर सगीर अहमद जायसवाल, एनएसएस से श्रीमती सपना नागर, श्री सेवक नागर, पत्रकार श्री हरि सिंह निमेष, नवभारत टाइम्स के पत्रकार श्री कुशल पाल सिंह,शिक्षक एवं समाज सेवी श्री बालचंद नागर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती स्निग्धा सिंह जिलाधिकारी नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर द्वारा की गई तथा मंच संचालन श्री फरमूद अख्तर नेहरू युवा केंद्र गौतम बुध नगर द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई। भाषण, युवा संवाद, पेंटिंग, कविता लेखन, फोटो ग्राफी सब प्रतियोगिता के अलग अलग पुरस्कार धनराशि में थे जिस मे ऊंचा अमीरपुर की टीम विजय रही ।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम स्थान लोकगीत हरियाणा ₹5000 पुरस्कार व प्रमाण प्राप्त किया । नृत्य मे भाग लेने वाली सभी छात्राओ नाम इस प्रकार है।फरहीन पिता नौशाद खान ,अंशु पिता मानसिंह , खुशी पिता , मुकेश सिंह, वंशिका पिता गिरिश कुमार सिंह, सोनिया पिता उम्मेद सिंह, रहे । रुखशाना खान के द्वारा लोक नृत्य सिकाया गया। सभी के परिवार मे खुशी का माहौल हो गया ।ग्राम के लोगो ने स्टेट के लिए चयन होने पर शुभकामनाए दी और आगे बढ़ते रहने के लिए आशीर्वाद दिया।