Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस नेता बाबूराम सिंह दूसरी बार सहकारी संघ चिलमा के अध्यक्ष निर्वाचित

बस्ती। कांग्रेस पार्टी के बरिष्ठ नेता बाबूराम सिंह एडवोकेट मंगलवार को दूसरी बार सहकारी संघ चिलमा परसन विकास खण्ड दुबौलिया के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किये गये।

इसी कडी में साधन सहकारी समिति लिमिटेड समौडा के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित हरिश्चंद्र सिंह निर्वाचित हुए हैं। सहकारी संघ चिलमा परसन में उपाध्यक्ष पद पर मातिवर सिंह तथा संचालक पद पर प्रमोद सिंह, परमात्मा सिंह, रविनन्दनी सिंह, प्रेमलता सिंह, विश्राम, राम आधार यादव, विनय सिंह, अजय सिंह, आयशा अलाउद्दीन प्रेमकुमार निर्वाचित हुए है।सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूराम सिंह के दूसरी बार सहकारी संघ चिलमा परसन विकास खण्ड दुबौलिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।