Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

प्रवीन चौधरी के नेतृत्व में दीपदान उत्सव मनाया गया

बस्ती। कल दिनांक 16 को आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के तरफ से कार्तिक अमावस्या के शुभ अवसर पर दीपदान उत्सव जिला अध्यक्ष प्रवीन चौधरी के नेतृत्व मे मनाया गया इस अवसर पर काई संगठन के लोग मिलकर हमारे साथ मनाये प्रवीन चौधरी ने कहा कि इसकी शुरुआत प्रसिद्ध बौध सम्राट अशोक ने 258 ईसा पूर्व में की थी महामानव बुध्द अपने जीवन में चौरासी हजार गाथाए कहे थे अशोक महान ने चौरासी हजार विहार बुध्द बचन के प्रतिक के रुप में चौरासी हजार विहार स्तूप और चैत्यो का निर्माण करवाया था पाटलिपुत्र का अशोकराम उन्होने स्वय के निर्देशन में बनवाया था इसी वौद्ध पर्व को दिप्दानोत्सव कहा गया इसी दिन प्रत्येक बर्ष यह त्योहार मनाये जाने के परपरा की शुरुआत हुई इस अवसर पर संजय कुमार देवा आजाद विकास कुमार विपिन चौधरी डा नवीन चौधरी जावेद अरुन कुमार रोहन कुमार ओम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।