Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

ध्वज शिष्टाचार के साथ शुरू हुआ आरओटी-एस एस रॉय

बस्ती। ध्वज शिष्टाचार के साथ आरओटी नेशनल ट्रेनिग सेंटर तारादेवी शिमला में शुरू हुआ, सत्र की शुरुआत स्व परिचय से हुआ, सत्र के दौरान लीडर ऑफ द कोर्स एस एस रॉय डिप्टी डायरेक्टर नेशनल ट्रेनिग सेंटर पचमढ़ी ने नवाचारों से, नए परिवर्तनों,नई विधाओं से अवगत कराया, जनपद मण्डल बस्ती का प्रतिनिधित्व करते हुये, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्काउटिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, एल एस वर्मा एसटीसी हरियाणा, ओंकार सिंह एसओसी पंजाब, हेमंत कुमार एसटीसी पंजाब, अशोक देशमुख, तपिन्दर सिंह, गुरुचरन सिंह, जगतार सिंह, टीएस बेदी, लाखन सिंह डीटीसी, वी एस लवानिया, कमल सिंह, राम चन्दर आदि की सहभागिता रही।