Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बेहद जरूरी-दिनेश श्रीवास्तव

बस्ती। समाजसेवी दिनेश श्रीवास्तव ने कोइलशा (बाघनगर) में 15 बेड के डी0डी0 केयर हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह हॉस्पिटल उनके बेटे ने खोला है। उद्घाटन भाषण में दिनेश श्रीवास्तव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बेहद जरूरी है। जितनी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें होंगी असमय होने वाली मौतों में उतनी ही कमी आयेगी। डायरेक्टर शिवम श्रीवास्तव एवं विनय मिश्र ने कहा सेवाओं की गुणवत्ता और सेवाभावना हमेशा कायम रहेगी। इन्ही संल्पों के साथ अस्पताल की बुनियाद रखी है। इस अवसर पर डा. शकील, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सतेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव, रिजवान, मुनीर प्रधान, योगेश, सिद्धार्थ पाण्डेय, नवीन, रितेश चौधरी, अरूण चौधरी, सुधांशू, मनीष श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव, विशाल सहित क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।