Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिले के 41 प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण निलम्बित

बस्ती। जिले के 41 प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से सीएमओ ने निलम्बित कर दिया है। यह अस्पताल उनके यहां कार्यरत स्टॉफ की सूचना देने से कतरा रहे थे। पंजीकरण निलम्बन के बाद सभी को नोटिस जारी कर कहा गया है कि निलम्बन अवधि में अगर अस्पताल का संचालन होता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कार्रवाई के बाद से अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।

सीएमओ डॉ. एके गुप्ता का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी व निजी अस्पताल के स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पताल के संचालकों से उनके यहां काम करने वाले स्टॉफ का ब्यौरा मांगा गया है। कई बार की चेतावनी के बाद भी इन 41 निजी अस्पताल संचालकों द्वारा सूचना नहीं दी जा रही है। यह कोरोना काल में की जा रही घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि अभी पंजीकरण निलम्बित करते हुए चेतावनी दी गई है कि अस्पताल में न तो मरीज देखे जाएंगे और न ही भर्ती किए जाएंगे। इसका उल्लंघन अगर पाया गया तो अस्पताल का पंजीकरण निरस्त करते हुए संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सारी जिम्मेदारी अस्पताल संचालक की होगी।