रेडियो स्टेशन के माध्यम से स्काउट गाइड लोगों को कर रहे हैं जागरूक
बस्ती। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती आशुतोष निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका के मंशा के मुताबिक जनपद में स्काउट गाइड के लोग विभिन्न माध्यमों से लोगों को पटाखे न जलाने,पराली न जलाने, यातायात नियमों का पालन करने आदि जागरूकता कार्यक्रमों को अंजाम दे रहे हैं।
इसी क्रम में आज जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने एफएम किसान रेडियो स्टेशन के माध्यम से लोगों को पटाखे न चलाने,पराली न जलाने एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया,मिशन शक्ति के बारे में बताया,कहा कि कोरोना काल में पटाखों से बढ़ने वाला वायु प्रदूषण लोगों के लिए कष्टदायक एवं किसी किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है,ऐसी स्थिति में पटाखों से परहेज कर के हम स्वयं एवं दूसरों लोगों का स्वास्थ्य रक्षा कर सकते हैं,शुभम शुक्ल,अमर शुक्ल, धर्मेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड डॉ बृज भूषण मौर्य,जिला उपाध्यक्ष स्काउट और गाइड/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल के निर्देशन में,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह, लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमित कुमार शुक्ला,जिला संगठन कमिश्नर गाइड सानिया अहमद,ट्रेनिंग काउंसलर नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता, शीबा इद्रीशी,राज मन,सौरभ,संकल्प,अबू अनस आदि की सहभागिता से जनपद में जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है।