Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

शिखा मेमोरियल पर सुंदर कांड का आयोजन

बस्ती। 25 जून दिन रविवार को शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान बस्ती मे शिखा की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सभी छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ को गाया l इस पाठ को करने में शेषमणि पांडे ने अग्रणी भूमिका निभाई साथ ही संस्थान की डायरेक्टर डॉ रंजना अग्रहरि जी के द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर समय-समय पर छात्र छात्राओं शेषमणि पांडे, राशि, मुस्कान, इशिता और सलोनी के द्वारा दी गई सराहनीय प्रस्तुति पर उन्हें उचित धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया l इस आयोजन पर छात्र-छात्राओं में शेषमणि पांडे, तेज बहादुर, अवनीश, अथर्व, शिवानी, पिंजला, मिस्टी, प्रद्युम्न, संस्थान के डायरेक्टर डॉ0 रंजना अग्रहरी एवं रतन अग्रहरी, अध्यक्ष- कल्पना अग्रहरी, कोषाध्यक्ष- अर्चना गुप्ता, व्यवस्थापिका- मंजू अग्रहरी और शिक्षक आनंद गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे l