Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

भाकियू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापनः सांसद वृजभूषण शरण के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती। भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भाकियू जिलाध्यक्ष हृदयराम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि दुनियां में देश का गौरव बढाने वाली महिला पहलवानों की आवाज को सुना जाय और आरोपी भारतीय जनता पार्टी सांसद वृजभूषण शरण सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद भाकियू जिलाध्यक्ष हृदयराम वर्मा ने कहा कि देश के महिला पहलवानांे की घोर उपेक्षा की जा रही है, पुलिसिया दमन से उन्हें धरने से हटा दिया गया और अब सरकार सांसद वृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी है। पूरा देश इसे देख और समझ रहा है। मांग किया कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाते हुये आरोपी सांसद की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आन्दोलित महिला पहलवानों को पुनः धरना देने की अनुमति देने, पहलवानों का उत्पीड़न करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने, सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूंछताछ करने, बकाया गन्ना मूल्य का व्याज सहित भुगतान कराने जाने आदि की मांग शामिल है।
जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने वालों में भाकियू के शोभाराम ठाकुर, जयराम चौधरी, राम मनोहर चौधरी, पारसनाथ गुप्ता, हरि प्रसाद ‘किसान’ शिवमूरत चौधरी, विनोद कुमार, शिवनरायन, जैसराम, दीनानाथ, राधेश्याम, फूलचन्द चौधरी, राम महीपत, अभिलाष चन्द्र श्रीवास्तव, बब्लू चौहान, राम उग्रह, बंश गोपाल किसान, श्याम नरायन सिंह, रामफेर चौधरी, राजेन्द्र गौड़, रामकिशोर आदि शामिल रहे।