Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भीम आर्मी ने किया नये संसद भवन में बाबा साहब के प्रतिमा स्थापना की मांग

बस्ती । गुरूवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि नये संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा संविधान में निहित है। संसद में स्वाभाविक रूप से बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित किया जाना था किन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया। चेतावनी दिया कि यदि बाबा साहब की प्रतिमा को शीघ्र स्थापित न कराया गया तो भीम आर्मी आन्दोलन को बाध्य होगी। इसे लेकर व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।
शास्त्री चौक से चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विक्रम गौतम, मूलचन्द आजाद, रामशंकर आजाद, सविता भारती, पुष्पा भारती, साधना गौतम, रीता भारती, मंगल सिंह राव, प्रवीण कुमार, अवनि कुमार के साथ अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।