Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 3 तैयार व 11 अर्धनिर्मित हथियार सहित एक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर । जिले की त्रिलोकपुर पुलिस ने हथियार बनाने की नाजायज फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित फैक्ट्री संचालक समसुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र एवं उनकी टीम ने उक्त अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया। रात्रिगश्त के समय उक्त गतिविधि की सूचना मिलते ही रणधीर मिश्र व उनकी टीम ने परसोहन से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर परसोहन नदी के किनारे बबूल की घनी बगिया के बीच में एकडंगा गांव के पास समसुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी छेगड़िहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को तीन अक्टूबर की रात करीब पौने बारह बजे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से तीन देशी तमंचा 12 बोर , 11अर्ध निर्मित तमंचा , एक छीनी, एक हथौड़ी, 15 छोटी बड़ी स्प्रिंग, 2 छोटी रिंच, एक बड़ी रिंच, 19 रिपिट, 6 नट बोल्ट, लोहे के तीन टुकड़े, एक लोहे की आरी ब्लेड लगा, 3 ब्लेड आरी लोहा, एक लोहे की सड़सी, एक पेंचकस, एक भट्ठी लोहे की धौंकनी, एक लोहे का ठीहा, कोयला 1.5 Kg, एक पैकेट मोमबत्ती, एक अधजली मोमबत्तीम एवं एक माचिस डिब्बी बरामद किया है। इस सम्बन्ध में मुअसं. 222 / 2020 पर धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र, उ. नि. जयप्रकाश तिवारी, उ.नि. रमाकान्त सरोज, हे.का. शोभनाथ यादव, का. पप्पू गुप्ता, का. पवन कुमार यादव एवं का. गजानन्द पाण्डेय शामिल रहे।