Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

बैंक भ्रमण के जरिये बच्चों ने बैंकिग प्रणाली की जानकारी ली

बस्ती/ बच्चों को बैंकिग प्रणाली के बारे में जागरूक कर उनको बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के अवसरों और सुरक्षित लेंन देंन के प्रति जानकारी देने के उदेश्य से युवा विकास समिति द्वारा इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई के सहयोग से आई डिस्कवर प्रोग्राम के तहत लखनऊ स्थित स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक लखनऊ शाखा के भ्रमण हेतु डॉन वास्को स्कूल बस्ती और बाल गुरुकुल के बच्चों के दल को प्रबंधक राजेश मिश्र नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर राजीव अग्निहोत्री ने अपने बैंक के सहकर्मियों के साथ बच्चों का स्वागत किया। इस मौके पर राजीव अग्निहोत्री ने बैंकिंग प्रणाली की जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि बैंक क्या है, चेक कितने प्रकार के होते हैं, कैसे पैसा निकाला जाता है और कैसे जमा किया जाता है, कौन सा फार्म पैसा जमा करने के लिए है और कौन सा फार्म पैसा निकालने के लिए होता है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अपूर्व सिन्हा ने बताया कि एटीएम क्या है, साथ ही आनलाइन बैंकिंग क्या है आदि की जानकारी दी, बैंक अधिकारी शालिनी सिंह व काव्या अग्निहोत्री नें तथा बच्चों को फार्म भी भरना सिखाया। साथ ही बताया कि बैंक से प्राप्त ओटीपी किसी को नहीं बताना चाहिए, नहीं तो पैसा निकालने का पूरा डर रहता है। साथ ही ने बच्चों को प्रचलित नोटों की जानकारी दी। संस्था के सचिव बृहस्पति कुमार पांडेय ने कहा यह बच्चों के जीवन का एक यादगार पल होता है। सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र शुक्ल ने कहा कि इससे उनके किताबी ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ा जाता है। इस टीम में शिक्षक नरेंद्र कुमार वर्मा, उमेश शामिल रहे। बच्चों में तूलिका पांडेय, हर्ष देव पांडेय, मयूरेश मणि त्रिपाठी, मोहम्मद अफजल, लकी गौड़, अभिषेक अग्रहरि, उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शेखर, लकी गुप्ता,अमृतेश शुक्ल, अम्बिकेश शुक्ला, श्रेयांश कुमार, सागर मिश्रा, दिव्यांश कसौधन, सिद्धार्थ गौतम, सूरज सिंह मौजूद रहे।