Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

अखिल एकता उधोग व्यापार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मनोनयन

बस्ती।आज बस्ती मे अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के दो प्रमुख व्यक्तियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज बस्ती जनपद के मरवटिया बाबू गांव के निवासी हैं । पूर्व विधायक स्वर्गीय जगदंम्बा जी के पौत्र आचार्य शांतनु जी महाराज को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल में सुशोभित किए जाने पर एवं बभनान नगर पंचायत के रहने वाले श्री राजकुमार जायसवाल जी को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का राष्ट्रीय सचिव वा दिल्ली, आसाम, पश्चिम बंगाल का राष्ट्रीय प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश के पदाधिकारी व व्यापारियों ने बभनान एवं बस्ती में श्री राजकुमार जायसवाल जी को फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल एवं राष्ट्रीय सचिव -तृप्ति गुप्ता, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- शीतला सिंह, प्रदेश संरक्षक- श्याम मनोहर ,प्रदेश उपाध्यक्ष -कुलदीप जायसवाल व बस्ती जनपद के जिला अध्यक्ष -दिनेश चंद जायसवाल ,जिला उपाध्यक्ष- अविनाश श्रीवास्तव व बभनान नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष- राधेश्याम जयसवाल ,बभनान शुगर मिल के नगर अध्यक्ष- संतोष कसौधन ,विष्णु कसौधन, रामेश्वर वकील, शिव श्याम, मुकेश अग्रवाल, अर्जुन , पप्पू , राम प्रकाश पटेल आदि व्यापारियों ने बधाई दी