Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

बस्ती उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न

बस्तीः पुरानी बस्ती में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक नगर इकाई के महामंत्री संजय अग्रहरि के आवास पर हुई। बैठक में सांगठनिक विस्तार और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता एवं संचालन महामंत्री सूर्यप्रकाश शुक्ल ने किया। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष की ओर से नगरपालिका से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दे पटल पर रखे गये, जिसमे शहर में छृट्टा पशुओं के आतंक, गृहकर एवं जल कर में की जा रही धाधली तथा नगरपालिका क्षेत्र की खराब सड़कों के मुद्दे शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने सभी इकाइयों की सहमित से इन मुद्दों को लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ने का ऐलान किया। बैठक में श्याम कालोनाइजर्स के मालिक श्याम गुप्ता को सांड द्वारा पटक पटक कर मार डालने का मुद्दा छाया रहा। नाराज व्यापारियों ने कहा नगरपालिका की मनमानी से शहरी क्षेत्र की समस्यायें बढ़ती जा रही हैं। समय रहते अधिशाषी अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष ने समस्याओं से राहत दिलाने के लिये ठोस कदम नही उठाया तो व्यापारी एक बड़ा आन्दोलन खड़ा करने से खुद को रोक नही पायेंगे। बैठक में युवा अध्यक्ष अर्जित कसौधन, संजय अग्रहरि, धर्मेन्द्र कसौधन, अशोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार गुप्ता, परशुराम, अदालत प्रसाद आदि ने भी अपने विचार रखे।