Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

निकाय चुनाव की समीक्षा में कांग्रेस नेताओं ने दिया कठिन परिश्रम का सुझाव

बस्ती । गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अध्यक्षता में निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, अफसर यू. अहमद, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, कौशल कुमार त्रिपाठी के साथ ही प्रेमशंकर द्विवेदी, रामभवन शुक्ल, बाबूराम सिंह, विश्वनाथ चौधरी, अवधेश सिंह, साधूशरन आर्य ने कहा कि चुनाव परिणामों से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इससे सबक लेने होगा कि हम पार्टी का संदेश जनता तक क्यों नहीं पहुंचा पाये।

वक्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली सफलता पर एक दूसरे को बधाई देते हुये कहा कि अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं, पार्टी प्रत्याशियों की राय सुनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ने कहा कि इस चुनाव से हम सबको सबक लेने के साथ ही एकजुट हो जाने की जरूरत है जिससे आने वाले चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सूर्यमणि पाण्डेय, नर्वदेश्वर शुक्ल, गिरजेश पाल, गांधियन राकेश पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, सबीहा खातून, रंजना सिंह, वीरेश कुमार सिंह, सलाहुद्दीन, शौकत अली नान्हू, महेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश सोनकर, अनिल तिवारी, राम बचन भारती, साधूशरन पाण्डेय, अब्दुल समद, राम अनुज पाण्डेय, इम्तियाज अहमद, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, ई. राज बहादुर निषाद, गुड्डू सोनकर, देवी प्रसाद पाण्डेय, ंअकित कुमार, अलीम अख्तर, डा. सोनी मिश्र, अजीज इद्रीसी, राम अनुज पाण्डेय, जावेद अख्तर, शिव विभूति मिश्रा ‘पिन्टू’ अजय प्रताप सिंह, मदन लाल गुप्ता, अतीउल्लाह, सरवर अंसारी, राजेन्द्र कुमार चर्तुवेदी, रविन्द्र सिंह के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।