Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है-विनायक जायसवाल

बस्ती। फिनिक्स पब्लिक स्कूल , गांधी नगर बस्ती में नौनिहालों के व्यक्तित्व के विकास हेतु सोमवार दिनांक 23-5 2022 से समर कैंप का आयोजन किया गया है| समर कैंप के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनायक जायसवाल ने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है समर कैंप जैसे आयोजनों से बच्चों का नैसर्गिक विकास तो होता ही है , साथ ही उनमें रचनात्मक प्रवृत्ति तथा मनोयोग की भावना भी विकसित होती जिसके सहारे बच्चों के माता-पिता को उनका भविष्य निर्धारण करने में सहूलियत मिलती है | विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज निमित्त विशनानी ने बताया ने बताया कि यह समर कैंप कई मायनों में विशेष है यहां बच्चों के लिए डांसिंग , ड्राइंग एंड पेंटिंग , आर्ट एवं क्राफ्ट , पूल पार्टी , कुकिंग योगा , पपेट शो , जूडोकराटे आदि सिखाया जाएगा इन सब कार्यक्रमों में शामिल होकर नौनिहाल अपने समर वेकेशन का सही उपयोग कर सकेंगे