Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

जिला जज के स्टे आदेश के वावजूद बागमालीकान से जबरिया पेड़ काट ले गए दबंग

बस्ती।बस्ती सदर तहसील के अमरौना गांव निवासी तिलकराम ने जिलाधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर अपने बाग मालिकान को प्रधान प्रतिनिधि रंजयपाल से बचाए जाने की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र में तिलकराम ने बताया की गांव में बागमालिकान गाटा संख्या 176 (स)दर्ज है जिस पर गांव के सर्कस किस्म के प्रधान प्रतिनिधि रंजय पाल तथा उसके अन्य सहयोगी उक्त भूमि पर पंचायत भवन का जबरिया निर्माण कराना चाहते हैं। तिलकराम ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि उक्त गाटा संख्या से संबंधित मुकदमा माननीय जिला जज बस्ती के यहां विचाराधीन है। ऐसे में जिला प्रशासन हमारे बाग मालिकान को दबंगों से बचाएं। तिलकराम का कहना है कि वह इस संदर्भ में लगातार बस्ती तहसील प्रशासन तथा जिला प्रशासन से बार बार गुहार लगा रहे हैं किंतु जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन मौन है जिसका फायदा उठाकर दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजय पाल बागमालिकान पर पंचायत भवन का जबरिया निर्माण कराने पर आमादा है। आज दबग रंजय ने स्टे के वावजूद दो पेड़ जे सी बी से काट ले गये।