Saturday, May 18, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

सपा की बैठक में बनी निकाय चुनाव की रणनीति

बस्ती । गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर तैयारी बैठक सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा वर्मा पति अंकुर वर्मा के साथ ही सभी वार्डो में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी गई।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि चुनाव की दृष्टि से सभी मतदाता महत्वपूर्ण है। प्रत्याशी धैर्य के साथ पार्टी का पक्ष रखें और भरोसा दिलाये कि समाजवादी पार्टी को नगर पालिका परिषद में मौका मिला तो सच्चे अर्थो में यह मतदाताओं की जीत होगी।
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने वार्ड वार पार्टी पदाधिकारियों से समीक्षा किया। पदाधिकारियों को वार्ड वार जिम्मेदारी देते हुये कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर सम्पर्क तेज करें। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, रामनाथ गोंड, रामकेवल यादव, गुलाब सोनकर, मो. सलीम, शिव्लू पाण्डेय, हाफिज इलियास, सुरेन्द्र सिंह छोटे, राघवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, गीता भारती, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से अजीत सिंह, चन्द्रिका यादव, विपिन त्रिपाठी, मो. हारिश, रहमान सिद्दीकी, रमेश चन्द्र गौतम, रघुनन्दन साहू, रजनीश, युनूस आलम, भोला पाण्डेय, गौरीशंकर, सौरभ गुप्ता के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।