Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, अवसर के लिये क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बस्ती का गठन

बस्ती। क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने, उन्हें राज्य और राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने एवं जनपद में क्रिकेट खिलाडियों को बेहतर दिशा देने हेतु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बस्ती का गठन किया गया है।
एसोसिएशन के प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक मालवीय रोड स्थित एक होटल में अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। निर्णय लिया गया कि अति शीघ्र क्रिकेट प्रशिक्षण और विभिन्न वर्गो का टूर्नामेन्ट बीसीसीआई और यूपीसीए की तर्ज पर करने के साथ ही स्कूली क्रिकेट को बढावा दिया जायेगा। संरक्षक मोहम्मद फुजैल, उपाध्यक्ष ईष्टदेव पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी, सचिव मोहम्मद जमाल, सिराजुद्दीन, एवं अमित सिंह आदि ने क्रिकेट क्षेत्र में बेहतर प्रयास और संस्था के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि कोच संजय यादव, वीरेन्द्र चौधरी क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। निश्चित प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बस्ती के वेवसाइट ूूूण्बतपबामजंेेवबपंजपवदइंेजपण्बवउ और लोगो का विमोचन किया गया।
बैठक में अमरदीप गुप्ता, शोएब रहमान, अमरमणि पाण्डेय, जय प्रभुनाथ श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मो. शाहिद आदि शामिल रहे।