Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा एक मुश्त समाधान योजना द्वारा बकायेदारों को दिया जा रहा भारी छूट

बस्ती । बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा “स्वभिमान कृषि MSME व रिटेल’ योजना 01.10.2020 से 31.12.2020 तक चलाई जा रही है, जिसमें दिनांक 31.03.2020 की तिथि में पुराने बकायेदारों के अनियमित ऋण खातों की वसूली में ब्याज तथा मूलराशि में बैंक के शर्तों के अनुसार भारी छूट प्रदान किया जा रहा है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सुविधा को उपलब्ध कराने हेतु बैंक द्वारा जिले के 14 विकास खण्ड मुख्यालयों पर विभिन्न तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने हेतु अपने नजदीकी शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क कर बैंक अदालत में शामिल हो कर ऋण चुकौती राशि में भारी लाभ प्राप्त करें।