Monday, May 20, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

नगर पंचायत नगर बाजार से निर्दलीय के रूप में विद्या यादव ने किया नामांकन

बस्ती। निकाय चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को नगर पंचायत नगर बाजार से अध्यक्ष पद के लिए विद्या यादव पत्नी रामकृपाल यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। विद्या यादव ने बताया कि उनका परिवार राजनीति में सदैव सक्रिय रहते हुए जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।
उन्होंने बताया कि उनके पति रामकृपाल यादव जिला पंचायत बहादुर द्वितीय से एक बार जिला पंचायत सदस्य 2010 से 2015 तक जनता द्वारा चुने गए तथा वे स्वंय 2015 से 2020 तक नगर बाजार से प्रधान रही । कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो जनहित के हर मुददे का प्रभावी निराकरण होगा
नामांकन के दौरान श्रीकांत निषाद ,राकेश मौर्य,घनश्याम यादव, राजवंत यादव,दुर्गा निषाद, रामभेज निषाद, राजू चौधरी विजय चौधरी राहुल रावत, सरवरे आलम, पिलाऊ यादव, महेश निषाद, सब्बू निषाद सत्यराम,चंद्रेश सोनकर, विनोद सोनकर, बुधराम मौर्य, पप्पू दुबे बब्बू पाण्डेय, अखिलेश सिंह, विजय साहनी, बेचू निषाद, अशर्फीलाल लालमन यादव, जिंदर चौधरी, बलवंत यादव, रामसेवक यादव राजेंद्र यादव,मंटू गुप्ता, केशव यादव, पकौड़ी यादव, चुम्मा रावत, विश्वनाथ सोनकर, तूफानी सोनकर, भगवानदास मौर्य, टिम्बल सोनकर,विशाल सोनकर, मिश्रीलाल,कनौजिया दौलत निषाद, कतली भारती, देवा भारती पिलाऊ बरगाह, सूरज बरगाह सनी बरगाह, हरिवंश बरगाह,जीत नारायण वर्मा,मंटू पांडे, संजय पाण्डेय,श्रवण कुमार, राजकुमार चौधरी के साथ ही क्षेत्र के अनेक नागरिक शामिल रहे।