आशीष शुक्ल समर्थकोें के साथ भाजपा में शामिल
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री रहे आशीष शुक्ल रविवार को अपने समर्थकों के साथ पुनः भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने आशीष शुक्ल और उनकी पत्नी नेहा शुक्ला के साथ ही समर्थकों को सदस्यता दिलाया।
ज्ञात रहे कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी का टिकट न मिलने से आहत आशीष शुक्ल की पत्नी नेहा शुक्ला निर्दलीय चुनाव मैंदान में आ गयी थी जिसके चलते भाजपा को पराजय का सामना करना पडा था। आशीष शुक्ल को पार्टी से 6 वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया गया था किन्तु लोकसभा चुनाव को देखते हुये जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियोें ने आशीष शुक्ल से घर वापसी का आग्रह किया तो वे मान गये।
भाजपा मंें घर वापसी के बाद आशीष शुक्ल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वे किसी दूसरे दल में नहीं गये थे और अब पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये लोकसभा के चुनाव में दायित्वों का निर्वहन करेंगे।