Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

थाना समाधान दिवस में लालगंज थाना पर पहुँची डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

बनकटी, बस्ती।(तबरेज आलम)लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जहाँ पर समाधान दिवस में उपस्थित जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने थानाक्षेत्र मे आकर फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा समाधान दिवस मे अनुपस्थिति लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सूचना भेजने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आबादी व निजी जमीनों पर हस्तक्षेप ना करें। डीएम ने थानाध्यक्ष महेश सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि थानाक्षेत्र के कुदरहा चौकी को थाना बनाने के लिए भूमि का चिन्हांकन कराकर सम्बंधित दस्तावेज तथा जर्जर पुलिस चौकियों के मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने को निर्देश दिया। मौके पर मौजूद हल्का लेखपालों को समाधान दिवस में आये सभी मामलों के त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया। समाधान दिवस में कुल 15 प्रार्थना पत्र आये थे। जिसमें से 12 राजस्व विभाग व तीन पुलिस विभाग के मामले शामिल रहे। जहाँ पुलिस विभाग से जुड़े दो व राजस्व विभाग का एक मामला त्वरित निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण के लिए तत्काल टीमें गठित कर दी गई ।

इस मौके पर लालगंज थानाक्षेत्र के महसो चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव, महादेवा इंचार्ज राजेश गुप्ता, कुदरहा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव, रखौना चौकी के इंचार्ज चंद्रकांत पांडे समेत उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव तथा आरक्षी रजनीश यादव, विजय यादव, अमित यादव, हनुमान, रामकेश निशाद, कमलेश यादव समेत पुलिसकर्मी राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।