Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

भ्रष्टाचारी के विरूद्ध कार्रवाई के सवाल पर प्राथमिक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विचार के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उ.प्र. और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी गिरीश चन्द्र झां को देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बडकऊ वर्मा के अभद्र आचरण एवं उनके संगठित गिरोह तथा बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ओबैदुल्लाह शाह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही का अनुरोध किया गया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढता जा रहा है। अनेक साक्ष्य देते हुये उन्होने मांग किया कि इस सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई किया जाय। उन्होने उनके व्यवहार और आर्थिक गोल माल की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुये कहा कि जांच अवधि में उनका तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया जाय क्योंकि वे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी बडकऊ वर्मा द्वारा विद्यालयों में भेजे गये कम्पोजिट ग्रान्ट का अपने चहेतों के माध्यम से फर्म बनवाकर मोटी रकम लेकर सरकारी धनराशि का दुरूपयोग कराया गया। इसकी भी जांच आवश्यक है। चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही न हुई तो संघ निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगा।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उ.प्र. और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा एमडीएम कन्वर्जन कास्ट अक्टूबर 2022 से बढा दिया गया है जबकि प्रदेश स्तर से पुरानी दर पर ही भुगतान किया जा रहा है, इसका बढे दर से भुगतान कराने, प्रदेश स्तर से संकुल स्तर पर शिक्षकांे की बैठक सायं 3 बजे से 5 बजे तक करने का आदेश हुआ है, शिक्षिकाओं को बैठक के बाद घर पहुंचने में असुविधा है, पूर्व की भांति विद्यालय अवधि में ही बैठक किया जाय। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की अधिक कमी होने के कारण शिक्षण कार्य में बाधा हो रही है, मानक के अनुसार शिक्षक नियुक्त किये जाय। ज्ञापन में मांग किया गया है कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल सम्मिलित वरिष्ठता सूची तैयार कर प्रकाशित कर पदोन्नति कराया जाय। जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से 13 मई तक आयोजित किया गया है। इसमें जनपद के शिक्षक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, इन्द्रसेन, महेश कुमार, अभिषेक उपाध्याय, दिवाकर सिंह, शशिकान्तधर दूबे, रीता शुक्ल, सरिता पाण्डेय, सरिता तिवारी, चन्द्रभान चौरसिया, सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, सुनील पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ, उमाशंकर मणि, ओम प्रकाश पाण्डेय, राजेश कुमार चौधरी, बब्बन पाण्डेय, ओम प्रकाश, योगेश्वर शुक्ल, राजेश कुमार, आनन्द प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार पाण्डेय, अखिलेश कुमार, सोनिल श्रीवास्तव, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, दिवाकर सिंह, हरिकृष्ण उपाध्याय, विनोद कुमार गौतम, अरूण कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह, सन्तोष शुक्ल, रवीन्द्र प्रताप पाल, अखिलेश चौधरी, सन्तोष, रजनीश मिश्र, विनय कुमार, अजय प्रताप चौधरी, राजीव कुमार पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, रामपाल चौधरी, भैयाराम राव, कृष्ण कुमार, हरीमूर्ति, मुक्तिनाथ वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, शोभाराम वर्मा, चन्द्रिका सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रामकुमार जायसवाल, विजय कुमार, फैजान अहमद, योगेश्वर शुक्ल, सुशील कुमार उपाध्याय, त्रिलोकीनाथ, संदेश रंजन, उपेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, सुनील कुमार पाण्डेय, अनूप चौधरी, हरिश्चन्द्र यादव, हरीमूर्ति चौधरी आदि शामिल रहे।