Saturday, April 27, 2024
अयोध्या मण्डल

योगी सरकार की मंशा के अनुरूप श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई 120 बस

रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी

अयोध्या। रामनवमी मेले में योगी सरकार की मंशा के अनुरूप श्रद्धालुओं के लिए बसो की व्यवस्था की गई है अयोध्या डिपो ने लगाया 120 बसों का बेड़ा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया 120 बसों का बेड़ा, नवागत एआरएम रोडवेज आदित्य प्रकाश ने बताया है कि यह आदेश 22 मार्च से 30 मार्च तक हैं। और सभी बसों के ड्राइवर कंडक्टर को दिए गए निर्देश, श्रद्धालुओं को ना हो कोई दिक्कत, सुविधा पूर्ण कराएं यात्रा, आने जाने में श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की दिक्कत गंतव्य तक पहुंचाएं श्रद्धालुओं को, अयोध्या में शुरू हो चुका है राम नवमी का मेला योगी सरकार अयोध्या में रामनवमी मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं को आने के लिए 120 रोडवेज लगाई है जिनमें किसी भी श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े इन स्थानों से मिलेंगी बसें। गोंडा बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, बभनान, गौर,धनघटा, अकबरपुर, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़ इन सभी जगहों से लोगों को यात्रा करने के लिए योगी सरकार ने बसे लगाई हैं। अयोध्या डिपो 50 सुल्तानपुर डिपो 30 अकबरपुर डिपो 30 अमेठी डिपो 10 मेला में लगाई गई हैं।

*इन स्थानों पर बसे लगाई गई हैं*

नयाघाट-गोण्डा-बहराइच बस स्टेशन – 15 सुल्तानपुर डिपो
नयाघाट-गोण्डा बस स्टेशन -5 सुल्तानपुर डिपो
नयाघाट-गोण्डा बस स्टेशन – 10 अमेठी डिपो
नयाघाट बस्ती बस स्टेशन – 4 अयोध्या डिपो
नयाघाट बस्ती बस स्टेशन -10 सुल्तानपुर डिपो
नयाघाट-गोरखपुर बस स्टेशन – 10 अयोध्या डिपो
नयाघाट-गौर बाजार -2 अयोध्या डिपो
नयाघाट-बभनान- 2 अयोध्या डिपो
नयाघाट-घनघटा – 2 अयोध्या डिपो
नयाघाट – अकबरपुर आजमगढ़ बस स्टेशन -20 अयोध्या डिपो
नयाघाट-जहांगीरगंज / राजे सुलतानपुर – 10 अकबरपुर डिपो
नयाघाट- भिटरिया-लखनऊ -30 अयोध्या डिपो की लगाई गई है ।