Sunday, January 26, 2025
साहित्य जगत

सरदार पटेल की जयंती पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।

चिर प्रकाश फैलाया चहुंदिशि,

बनकर के सचमुच दिनमान।
भारत की धरती पर “वर्मा”,
है पटेल सा कौन महान।।

मानवता की रक्षा कर के,
दानवता का किया दमन।
उस पटेल के श्री चरणों में,
“वर्मा” का शत बार नमन।

डॉ. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती