Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

BastiNews:सफल रही बिजली विभाग की हड़ताल,सरकारी दावे हुए फेल,पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे गाँव

-बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार को दिखाया आइना

बस्ती। अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 72 घंटे के सांकेतिक हड़ताल पर रात्रि 10 बजे से गए बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल सफल रही । सरकार के वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के दावे ध्वस्त हो गए क्योंकि हड़ताल के पहले ही दिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही व गॉव बिजली की आपूर्ति बिना अंधेरे में डूबे रहे ।

बिजली विभाग के सूत्रों की माने तो बिजली विभाग से जुड़े लोगों का यह कहना है कि सरकार हमारी जायज मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और एस्मा के डर से कर्मचारियों को दबाना चाह रही है जो कदापि नहीं होगा । सांकेतिक हड़ताल के जरिए अभी हम लोग सरकार को आइना दिखाकर कर केवल यह साबित करना चाह रहे हैं कि सरकार भी यह जाने कि लोकतन्त्र में बिजली विभाग का भी योगदान है बिना बिजली विभाग के पूर्ण लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है । प्रशासनिक स्तर पर हड़ताल से निपटने हेतु मजिस्ट्रेटों व राजस्व विभाग तथा पंचायत विभाग के कर्मचारियों की वैकल्पिक ड्यूटी कागजों में लगायी गयी है हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं परन्तु हकीकत यह है कि हेल्प नम्बर नहीं उठ रहा है व हड़ताल से निपटने हेतु लगाए गए कर्मचारी आंकड़ों में केवल दिखाने मात्र के लिए हैं धरातल में उनका कोई लाभ नहीं दिख रहा है जिसका नतीजा है कि गांव विद्युत आपूर्ति के अभाव में अंधेरे में डूब गए हैं ।