Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

होली के साथ शब-ए-बरात त्योहार है,विशेष सतर्कता बरतना आवश्यकता है–क्षेत्राधिकारी

रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं।

नगर बाज़ार/बस्ती :– सोमवार को नगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के साथ शब-ए-बरात त्योहार है इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी। सभी ग्राम प्रधान त्योहार को लेकर अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने कहा कि होली का दहन जहां पूर्व में होता रहा है वहीं पर करें अगर कोई समस्या है तो तत्काल अवगत कराएं। कोई भी ब्यक्ति अगर सन्दिग्ध दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। बाइक पर शराब के नशे में गाडी दौड़ाना,हुड़दंग काटना किसी भी प्रकार का नया जुलूस व डीजे पर अश्लील गाना बजाना पूर्णतया वर्जित है। बैठक में उप निरिक्षक श्रवण कुमार यादव,शशि शेखर सिंह, अनस अख्तर, उप निरिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, नियाज अहमद समेत कस्बा व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।