Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

संस्कृति के साथ चलने वाले का ही उत्थान-कमलेश कुमार सिंह

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आज आयोजित हुई संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन।

जो देश अपनी संस्कृति के साथ चलता है उसी का सही उत्थान होता है। इसी उद्देश्य को संचालित करते हुए विद्या भारती अपने विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता कराती है यह बातें मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त प्रदेश निरीक्षक माननीय श्री कमलेश कुमार सिंह जी ने कहा। वह रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आयोजित संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रांत के विभिन्न विद्यालयों में आज संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रांत से एक अधिकारी प्रत्येक संकुल में उपस्थित हुए है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराते हुए कहा कि हमारी संस्कृति किसी दूसरी संस्कृति को नष्ट नहीं करती बल्कि अपने नागरिकों को देशभक्त साहस और सद्भावना से परिचित कराती है इसी के दृष्टिगत भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह जी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह तथा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री उमेश मणि त्रिपाठी जी, आचार्य आशीष सिंह, हरिनारायण तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, प्रतिमा सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, अश्वनी पांडेय, अंकित कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिताओं में विजयी संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में आचार्य पत्र वाचन में हरिनारायण तिवारी प्रथम स्थान, तरुण वर्ग आशुभाषण में प्रथम स्थान अनन्या शुक्ला सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान आशुभाषण के लिए हृदयांश कुमार गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती बालक वर्ग कथाकथन में प्रथम स्थान, आकांक्षा मिश्रा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती, शिशु वर्ग में कथाकथन में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर भैया स्वेतांशु कुमार मिश्र का रहा। सभी प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।