Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

संचारी अभियान के तहत गांवों में कराई सफाई

-संचारी रोग नियंत्रण अभियान के चलते ग्राम पंचायतों में चलाया गया साफ सफाई अभियान

बस्ती। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के चलते प्रभारी राम प्रकाश चौधरी ने नेतृत्व में ग्राम पंचायत कौड़ी कोल बुजुर्ग में साफ सफाई का अभियान चलाया गया।

ब्लॉकों के बीडीओ के पंचायत सचिवों के जारी निर्देश में कप्तानगंज के पोखरा,सेठा, विष्णुपुर,कप्तनगंज , नेकापार सहित सभी न्याय पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर एन.वाई.वी अरुण कुमार ने बताया कि अभियान के जरिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर की साफ सफाई के साथ नाले व सड़कों की सफाई आदि के जरूरी रोगों से बचा सकता हैं।
राम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सफाई कर्मियों की टीमों द्वारा गांवों में जाकर सफाई अभियान चलाया। आज ग्राम पंचायत कौड़ीकोल बुजुर्ग गांव में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर रामफेर मौर्य, सूर्य प्रकाश यादव, गौतम, आज्ञाराम सहित कई मौजूद रहे।