Tuesday, May 7, 2024
हेल्थ

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

बस्ती। शनिवार को जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने चिकित्सकों की टीम के साथ केन्द्रीय विद्यालय के लगभग 808 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों ने छात्रों के खान, पान, बीमारियों का परीक्षण करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताये। कुछ छात्रों को जिला अस्पताल बुलाया गया है जिससे उनकी सघन जांच कर इलाज कराया जा सके।

केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डा. वी.के. वर्मा, डा. राजेश चौधरी, डा. श्यामनरायन और फार्मासिस्ट मनीष चौधरी, विकास चौधरी, विनय मौर्या एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही विद्यालय के शिक्षक रामकेश, रंजीत विश्वकर्मा, मनोज कुमार सोनकर, अरविन्द कुमार, जर्नादन प्रसाद यादव आदि ने छात्रों के स्वास्थ परीक्षण में योगदान दिया।