Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चिकित्सा शिविर जरूरतमंद मरीजों के लिये वरदान-डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर एवं पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा द्वारा मंगलवार को हास्पिटल के परिसर में क्लब अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 273 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।
क्लब अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर ऐसे मरीजों और उनके परिजनों के लिये बडा अवसर है जो धन के अभाव में अपना इलाज कराने से बचते हैं। कहा कि गंभीर प्रकृति के जो मरीज आये थे उन्हें समुचित परामर्श दिया गया है और उनके इलाज में धनाभाव आड़े नहीं आने दिया जायेगा।
चिकित्सा शिविर में डा. आर.एन. चौधरी, डा. सौरभ गुप्ता, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. लालजी यादव, डा. अतुल श्रीवास्तव के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी के रूप में शालू यादव, पूजा यादव, मनीष चौधरी, राम स्वरूप, शिव प्रसाद, मनोज गुप्ता, धु्रवचन्द्र के साथ ही पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा के चिकित्सकों, छात्रों ने योगदान दिया। मुख्य रूप से रोटेरियन किशन गोयल, प्रतिभा गोयल, राजेश्वरी वर्मा, विनय मौर्या आदि उपस्थित रहे।