Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

समग्र शिक्षा अभियान के तहत विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन

संतकबीर नगर। समग्र शिक्षा अभियान संत कबीर नगर के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया।आयोजन प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम निकट कोतवाली पर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जनपदीय ध्वजारोहण कर प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु यादव द्वारा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। क्रीडा कार्यक्रम अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों हेतु ब्रेल लेखन प्रतियोगिता एवं स्पर्श प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्रेल लेखन में प्रथम स्थान जगन्नाथ द्वितीय स्थान रंजना तृतीय स्थान ज्ञानू ने प्राप्त किया। स्पर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवा द्वितीय स्थान आकाश तृतीय आकाश तृतीय स्थान रोशनी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार मानसिक मंद बच्चों के कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में निमित ने प्रथम अफिकुद्दीन ने द्वितीय साधना ने तृतीय स्थान मानसिक मंद बच्चों के रंगोली प्रतियोगिता में रिंकी प्रथम स्थान राधा व पलक तृतीय स्थान लकी अनुष्का द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख लेखन प्रतियोगिता में श्रवण बाधित बालिका साधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला पर परियोजना निदेशक डीआरडीए संत कबीर नगर प्रमोद उपाध्याय यादव द्वारा समस्त विजेता बच्चों को एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि ऐसे बच्चों के प्रति समाज को एक अवसर देना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने स्पेशल एजुकेटर एवं शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों,अधिकारियों व परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि ऐसे बच्चों को अवसर देने में उन्होंने अपनी महत्व भूमिका उपलब्ध कराइए कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने अतिथि का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे बच्चों के लिए अवसरों और संसाधनों पर विस्तृत रूप से चर्चा की मुख्य अतिथि का स्वागत बैच लगाकर लकी मानसिक मंद बच्चे द्वारा किया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बेस लगाकर स्वागत निमित्त मानसिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बालिका रंजना द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा दृष्टि बाधित बालक जगन्नाथ द्वारा 01 शिक्षा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर प्रेम शंकर चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, दुर्गेश यादव, विश्वनाथ विश्वकर्मा, प्रमोद उपाध्याय, अर्चना त्रिपाठी, सविता उपाध्याय, रंजना, तृप्ता सिंह,शिव शरण शुक्ला, अर्जुन प्रसाद, मोना गौतम, जतिंद्रनाथ आर्य एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सुशील कुमार सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदु यादव एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका आएं भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पांच दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट एवं छह मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चों को उपकरण वितरण भी किया गया।